Chandauli : महाकुंभ के मद्देनजर हाई-वे के किनारे नियम विरुद्ध खडे़ भारी वाहनों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

चन्दौली । यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस टीम द्वारा सड़क किनारे वाहन खड़े होने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं कमी लाने हेतु वाहनों का नो-पार्किंग में चालान किया गया। सभी यातायात अधि0/कर्मचारीगण व जनपदीय पुलिस के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करें । उपरोक्त अभियान के क्रम में दिनांक 26.02.2025 को यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस टीम द्वारा 126 ट्रको का नो-पार्किंग में चालान किया गया।