Varanàsi : ए0आई0 के माध्यम से शहर में अवैध लगने वाले विज्ञापनों पर लगेगी रोक

वाराणसी । नगर निगम, वाराणसी द्वारा (ए, आई) आर्टिफिसियल इंटेलिजेंट के माध्यम से शहर में अवैध लगने वाले विज्ञापनों पर रोक लगेगी । ए0आई0 तकनीक का सबसे पहले प्रयोग नगर निगम के विज्ञापन विभाग द्वारा करने जा रहा है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर यह कार्य मार्च के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होने जा रहा है, संस्था का भी चयन कर लिया गया है। चयनित संस्था द्वारा एक छोटे से वाहन द्वारा पूरे शहर का भ्रमण कर सर्वे किया जायेगा, जिसमें उसके द्वारा नगर क्षेत्र में लगे विज्ञापनों को सेन्सर के माध्यम से शहर में विज्ञापनों का डाटा इकट्ठा करेगा, डाटा इकट्ठा करने के बाद कम्प्यूटर पर दर्ज कर मिलान करेगा कि कौन सा विज्ञापन नगर निगम द्वारा अधिकृत है तथा कौन सा विज्ञापन अनाधिकृत है। अनाधिकृत लगे विज्ञापनों को ए0आई0 के द्वारा कम्प्यूटर जनरेटेड नोटिस जारी करते हुये जुर्माना वसूला जायेगा। नगर निगम द्वारा तकनीकी उपकरणों से दक्ष वाहन से प्रत्येक तीन माह में पूरे शहर का सर्वे कार्य कराया जायेगा, जिससे अवैध विज्ञापनों को चिन्हित किया जायेगा ।