Varanàsi : मण्डुवाडीह पुलिस टीम ने हत्या के मामले मे फरार व वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर धारा 103 (1) बी०एन०एस० व बढ़ोत्तरी धारा 30 शस्त्र अधि० थाना मण्डुवाडीह कमि०से सम्बन्धित फरार/वांछित अभियुक्त चन्द्रमोहन सिंह पुत्र स्व० श्याममोहन सिंह निवासी ग्राम हुसेनपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ हाल पता विजय राज यादव के मकान में किरायेदार चांदपुर पंचायत भवन के पास थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी को आज 27.फरवरी को समय करीब 14.05 बजे विजय राज यादव के घर के सामने चांदपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 01 अदद आला कत्ल दो नाली बन्दूक 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुछताछ के दौरान अभियुक्त चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि मैं पंचायत भवन चांदपुर के पास
विजय के मकान में अपनी पत्नी व पुत्र के साथ किरायेदार के तौर पर रहता हूँ। कल दिनांक-26.फरवरी को मेरे और मेरी पत्नी के बीच सुबह से ही अपने शाले की सगाई में जाने को लेकर विवाद हो रहा था तब मेरा बेटा भी घर पर ही मौजूद था जिसने हम दोनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया तो मामला थोड़ा शांत हो गया और इसके बाद मेरा लड़का अपने निजी काम से कही चला गया, जिसके जाने के कुछ समय पश्चात हम दोनों पति-पत्नी के बीच फिर से शाले के शादी में जाने की बात को लेकर बहसबाजी व विवाद बहुत बढ़ गया और मुझे काफी गुस्सा आ गया तब मैनें अपनी पत्नी को बार-बार मना किया लेकिन वह नहीं मानी और फिर मैंने गुस्से में अपने घर में पड़ी लाइसेंसी दो नाली बन्दूक में दो कारतूस भरकर अपनी पत्नी पर निशाना ताना और बोला की अब चुप हो जाओ नहीं तो गोली मार दूंगा लेकिन मेरी पत्नी चुप नहीं हुई और तब मैंने निशाना साधते हुये अपनी बन्दूक से उसे दो गोली मार दिया। गोली लगते ही मेरी पत्नी गिर पड़ी, तब तक गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग आ गये और तब खुद को पकड़े जाने से बचाने के लिये लोगों पर बन्दूक तानते हुये में मौके से भाग गया। आज पुलिस से लुकते-छिपाते हुये अपने किराये के घर पर रखे हुये पैसा लेने आया हुआ था कि तभी आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय थाना मण्डुवाडीह
उ0नि0 सत्यप्रकाश यादव उ0नि0अभयनाथ तिवारी हे0का0 शक्ति सिंह का0 सूर्यभान सिंह का0 अमित कुमार तिवारी का0 जावेद का0 अभ्युदय सिंह का0अजयनाथ यादव शामिल रहे ।