उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : अन्तर्राज्यीय चरस तस्कर को एस०टी०एफ० व रोहनिया की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है , भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एस०टी०एफ० वाराणसी व थाना रोहनिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रामबाबू पुत्र अछेवर निवासी J25/59 E-2 उस्मानपुरा थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी को आज दिनांक-01.फरवरी को समय करीब 05.30 बजे मोहनसराय अण्डर पास थाना रोहनिया वाराणसी से कुल 05.400 कि0ग्रा0 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रोहनिया पुलिस द्वारा धारा 111 बी0एन0एस० व 8/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।पूछताछ के दौरान अभियुक्त रामबाबू ने बताया कि मैं चौक निवासी एक युवक का पुराना दोस्त हूँ। इनका दूसरा भाई मुझे 20 हजार रुपये का लालच देकर अपने साथ दिनांक-22.02.2025 को वाराणसी बनारस स्टेशन से रात्रि 10.00 बजे ट्रेन द्वारा दिल्ली ले गया और दिल्ली से हम तीनों आदमी मनाली, हिमाचल प्रदेश गये और वहाँ होटल में रुके और ऊधर से दिनांक-27.02.2025 को दोनों भाई मुझे मनाली से बस पर बैठा दिये, फिर दिल्ली से बस द्वारा यहाँ आकर उतरा ही था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।

Advertisements


उल्लेखनीय है कि दिनांक-28.01.2025 को थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर में उपरोक्त गैंग के दो सक्रिय सदस्य संतोष झा व शिखा वर्मा को 5.628 किग्रा चरस के साथ पकड़ा गया तथा थाना कोतवाली देहात सुल्तानपुर में धारा-111 BNS व 8/22 NDPS Act. पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना की जा रही है कि उसी क्रम में मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि थाना चौक वाराणसी निवासी युवक ने नया मोबाइल नम्बर लेकर अपने भाई के साथ काम प्रारम्भ कर दिया है तथा दिनाक 22.02.2025 को वह दोनों अपने पुराने मित्र रामबाबू के साथ दिल्ली होते हुये मनाली, हिमाचल प्रदेश गये है जो मनाली के एक व्यक्ति को कुछ पैसा आनलाइन भेजवाये है और कुछ पैसा कैश लेकर गये है। मुखबिर ने यह भी बताया कि दिनांक- 27.02.2025 को दोनों भाई माल (चरस) सहित रामबाबू को बस में बैठा दिये है। बता दे कि
रामबाबू पुत्र अछेवर निवासी 325/59 E-2 उस्मानपुरा थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र 46 वर्ष हैं । गिरफ़्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
एस०टी०एफ० वाराणसी पुलिस टीम-निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एसटीएफ वाराणसी, निरीक्षक पुनीत परिहार, उ०नि० मनीष कुमार श्रीवास्तव, उ०नि० आलोक कुमार सिंह हे0का0 अरविन्द कुमार पाठक, हे0का0 आलोक कुमार राय, हे0का0 अवनीश कुमार सिंह, हे0का0 अजय कुमार जायसवाल हे०का रणविजय तिवारी हे०का अभय विक्रम सिंह हे० का० शहाबुद्दीन अंसारी। तथा थाना रोहनिया पुलिस टीम-उ०नि० मो० सुफियान खान, उ०नि० प्रशिक्षु दिनेश सिंह व का० सिन्टू कुमार शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button