Varanàsi : यातायात नियंत्रण व महिला अपराध में फेल भेलूपुर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर , चार एसीपी को नया चार्ज

वाराणसी । पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने ट्रैफिक और महिला अपराध में लापरवाही बरतने के आरोप में भेलूपुर थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं चितईपुर के एसएचओ गोपाल जी कुशवाहा को प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर बनाया हैं,वही थानाध्यक्ष सिंधौरा निकिता सिंह की चितईपुर की कमान दे दी हैं।
न्यायालय सुरक्षा प्रभारी के तौर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक सिंधौरा बनाया गया है।
इसके साथ ही पुलिस लाइन में रहे इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय को प्रभारी डायल-112 का इंचार्ज बनाया है। दिनेश कुमार श्रीवास्तव को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा के रूप में नई तैनाती दी है। वहीं कई थानों पर तैनात रहे इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा को विवेचना सेल, अपराध शाखा में प्रभारी बनाया गया है। बता दे कि पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पिछले दिनों ही इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय नारायण मिश्र को बेहतर काम के लिए चेतावनी दी थी। फिर भी उनके क्षेत्र में यातायात नियंत्रण और महिला अपराध को लेकर शिथिलता बरतने के मामले सामने आए।
इंस्पेक्टर ने पिछले दिनों एक महिला एनआरआई के पर्स से चोरी के मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। खुलेआम उसका पर्स चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था, उसके बाद भी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी।