उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanàsi : बिना पंजीकृत के चल रहे डेयरी पर खाद अधिकारियों का छापा , नष्ट किए गए दूध और पनीर

वाराणसी । खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने रविवार को रामनगर के बलुआ घाट पर किसान डेयरी पर बिना पंजीकृत के चल रहे अवैध डेरी पर छापा मारा , जिसमें पाया गया की साफ सफाई के अभाव व गुणवत्ता की कमी पर 200 लीटर दूध को नष्ट किया गया एवं 60 किलो पनीर 10 किलो छेना को भी नष्ट किया गया । बता दे कि दुकानदार प्रभाकर उपाध्याय अलीनगर मुगलसराय का निवासी है । कुछ वर्षों से रामनगर के बलुआ घाट पर किसान डेयरी के नाम से दूध पनीर छेना और गोवा का व्यापार करता है वाराणसी के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की मिली सूचना पर पंकज यादव सुरेंद्र नारायण राजेश कुमार संतोष कुमार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के संयुक्त टीम ने छापेमारी की कारवाई की ।