Varanàsi : ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज संगठन के द्वारा महिलाओं को किया गया सम्मानित

वाराणसी। रविवार को गोलघर स्थित पराड़कर सभागार में ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज संगठन की जिला अध्यक्ष सरिता सर्राफ के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम भव्य रूप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई । मुख्य अतिथि के रूप में महिला डीसीपी ममता रानी चौधरी ,विशिष्ट अतिथि नीलू मिश्रा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कोतवाली एस ओ प्रज्ञा पाठक थी। कार्यक्रम में चंदौली,जौनपुर ,रामनगर, मिर्जापुर, चिरईगांव,बस्ती ,गाजीपुर सैदपुर हरहुआ से लगभग ढाई सौ महिलाओं ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


अध्यक्ष सरिता सर्राफ ने कहा कि “नारी अपने आप में एक शक्ति है, जब वह अपनी शक्ति को पहचान लेती है तब दुनिया की हर बंदिश को तोड़कर आगे बढ़ी है और अपनी नई पहचान बनाती है। आपके बिना मैं अस्तित्व में भी नहीं आ सकता। वो शक्ति है।
इस कार्यक्रम में योग शिक्षक ,इंजीनियर चिकित्सा, समाज सेविका ,संगीतज्ञ हर वर्ग की महिलाओं को सम्मान दिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सरिता सर्राफ, और व्यवस्थापक माधवी मिश्रा ,के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सम्मान पाने वाली मुख्य रूप से योग प्रशिक्षक शिखा शर्मा हैड नर्स पूजा राय और महिला मोर्चा मण्डल से मीरा गुप्ता सुनीता गुप्ता ,डॉ प्रियंका सिंह , आरती सेठ माधवी मिश्रा ,सुनीता सिंह ,नेहा सेठ ,ज्योति पांडे , रिंकी सेठ, बेबी सेट ,अनीता सेठ आदि मौजूद थी।