Chandauli : अलीनगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने 5648 . 4 लीटर अवैध शराब बरामद किया कीमत 65 लाख रुपए

चन्दौली । अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया , पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी श्री मोहित गुप्ता के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा शराब/मादक तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा मय थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 14.03.2025 को 01.30 बजे सिन्धीपुल पर चेकिंग करते समय एक ट्रक से 5648.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया । ट्रक को चेक करने पर ट्रक को त्रिपाल से ढका गया था त्रिपाल हटाकर चेक किया गया तो 50 बोरी व्हीट वाल पुट्टी रखी गयी थी पुट्टी को हटाकर देखा गया तो ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ ।

गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा- 319(2),318(4) बीएनएस व 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम सुखदेव सिंह पुत्र करनैल सिह निवासी ग्राम चुरचक थाना क्लेयर कला जिला गुरदासपुर पंजाब, ट्रक का वाहन स्वामी नाम गुड्डू पुत्र मो0 समसाद निवासी खिरीबाध थाना जगदीश पुर जिला भागलपुर बिहार अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि पंजाब राज्य से सस्ते दाम पर शराब को खरीदकर बिहार ले जाकर उँचे दामों मे बेचते है क्योकि बिहार मे शराब मे बंदी के कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है। उसके बाद लाभ के पैसो को हम दोनों बराबर बराबर में बांट लेते है।
बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रूपये है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर निरीक्षक अपराध रमेश कुमार यादव उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी SOG/सर्विलांस उ0नि0 अमित सिह चौकी प्रभारी भूपौली
हे0का0 अरविन्द भारद्वाज SOG/सर्विलांस हे0 का0 आनन्द सिह SOG/सर्विलांस
हे0का0 राना प्रताप सिह SOG/सर्विलांस हे0का0 विजेन्द्र सिह SOG/सर्विलांस हे0का0 रामान्द सिह SOG/सर्विलांस हे0का0 प्रेम कुमार सिह सर्विलांस हे0 का0 मन्टू कुमार सिह का0 गनेश कुमार तिवारी सर्विलांस हे0 का0 कमलेश पाण्डेय हे0का0 रोशन यादव का0 राहुल खरवार शामिल रहे ।