Chandauli : सड़क हादसे के बाद दंपत्ति और बेटी के शव को देख सभी की आंखे हुई नम

चंदाैली । अलीगढ़ जिले में हुए सड़क हादसे के बाद दंपती और उनकी बेटी की लाशें जब जयमोहनी गांव में पहुंची तो सभी की आंखें नम हो गईं। जिसके चलते घर के आसपास के लोगों ने होली का त्योहार नहीं मनाया। बाद में परिजनों ने किसी प्रकार तीनों शवों का दाह संस्कार किया।बता दें कि नौगढ़ के जयमोहनी के रहने वाला रोहित हरियाणा के सोनीपत स्थित फैक्ट्री में काम करता था। बुधवार सुबह वह परिवार संग होली मनाने के लिए पत्नी ललिता, बेटी उजाला और पुत्र राजवीर के साथ बाइक से घर आ रहा था। इसी बीच अलीगढ़ जिला स्थित हाईवे पर सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी सहित बेटी की मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोहित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसी के सहारे परिवार का जीवकोपार्जन चलता था। परिवार के पास शव को अलीगढ़ से नौगढ़ लाने के लिए पैसे तक नहीं थे। ऐसे में नौगढ़ नौजवान समिति के अध्यक्ष अंकुर कश्यप, समाजसेवी अनिल सिंह यदुवंशी, अश्वनी दुबे ने जनप्रतिनिधियों से चंदा लेकर धन एकत्र किया। दूसरी तरफ विधायक कैलाश खरवार ने अलीगढ़ के डीएम और एसपी से बात कर परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया। तीनों का शव गांव तक भिजवाने की व्यवस्था किए जाने की मांग की। इस पर अलीगढ़ प्रशासन की ओर से 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता अलीगढ़ में परिवार के लोगों उपलब्ध करवाई गई।