उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर

Ghazipur : होली का त्योहार मातम में बदला, दो अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

गाजीपुर । जिले के दो अलग- अलग थाना क्षेत्रों में होली पर्व शुक्रवार को सड़क हादसे में एक युवक सहित दो की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। नोनहरा थाना क्षेत्र के कठवामोड़ बाजार स्थित एसबीआई बैंक के समीप दो बाइकों की आमने- सामने भिड़ंत हो जाने से फतेहपुर अटवा निवासी विशाल कुमार उर्फ बिट्टू उम्र 20 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। जबकि लक्ष्मीपुर गांव निवासी गोविंद कुमार और शहर कोतवाली के भुतहियाटांड निवासी अनु प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं दोनों घायलों का स्थानीय चिकित्सक के यहां उपचार कराने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां दोनों का उपचार जारी है। परिजनों के रोने- बिलखने की आवाज सुनकर मृतक के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
गांव के लोग बिलख रहे परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे। होली की खुशियां गम में तब्दील हो गई। नोनहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर जमानिया कोतवाली क्षेत्र के मतसा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से
बाइक सवार सुहवल थाना के पटकनियां निवासी नर्वेश सिंह यादव उम्र 46 वर्ष की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव और बाइक को कब्जे में लेकर कोतवाली आई और घटना की जानकारी परिजनों दी। कोतवाली पहुंचे परिजन शव देख दहाड़े रोने-बिलखने लगे। मृतक के परिजनों ने बताया कि नर्वेश सिंह यादव किसी काम के सिलसिले में बाइक से जमानिया आए थे। वहां से वापस लौटते समय सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी श्याम सुंदरी ने बताया कि मना किया था कि होली के दिन घर पर रहें और परिवार के साथ त्योहार मनाएं, लेकिन उन्होंने बातों पर ध्यान नहीं दिया।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button