चाकू से गोदकर युवक को किया लहुलूहान,महिला सहित चार पर मुकदमा दर्ज

बलिया। बैरिया थाना अंतर्गत सोनबरसा गांव में शनिवार को कुछ लोगो ने पुरानी रंजिश को लेकर जयराम पासवान नामक एक (45) वर्षीय व्यक्ति को चाकूओं से गोदकर लहूलुहान कर दिया । सूचना पर पहुंचे बैरिया चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह ने घायल को इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचवाया। वहीं, पुलिस ने आरोपी प्रभुनाथ पासवान, मनोज पासवान, रोनित पासवान व धर्मावती देवी पत्नी प्रभुनाथ पासवान के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर धारा 323, 324, 307, 504, 506 व आर्मस एक्ट की धारा 4/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दो दिन पूर्व कहासुनी में शनिवार की सुबह उक्त लोगों ने जयराम पासवान को चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। आरोपी प्रभुनाथ पासवान व धर्मावती देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही वारदात में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है।