उत्तर प्रदेश
बस के चपेट में आने से ऑटो सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

बहराइच। खूंटेहना चौकी काटीलिया के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार बस के चपेट में आने से ऑटो सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते हो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया । मृतक और घायल हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले हैं। वह ऑटो बुक करके पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के घर वलीमा में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों की पहचान अजीम 12 वर्ष, फहद 5 वर्ष, मरियम 65 वर्ष, अमजद 45 वर्ष, और मुन्नी 45 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।