Varanasi : कायराना आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी ने शहीदों को दी श्रंद्धाजलि

निष्पक्ष काशी
वाराणसी । जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जगतगंज स्थित कार्यालय से पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए लहुराबीर स्थित आजाद पार्क के समीप आतंकवाद का पुतला दहन कर कड़ा संदेश दिया । हमले में शहीद हुए जवानों और निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रंद्धाजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया साथ ही मृतक के परिजनों को ईश्वर शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की गई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादियों के द्वारा निर्दोष हिंदू पर्यटकों से धर्म पूछ कर गोली मारकर निर्मम हत्या किया गया वह बहुत ही निंदनीय है और जघन्य अपराध है जिसकी जितना निंदा किया जाए उतना कम है उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए ।

राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति वाहिनी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा , गुरु जी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा नरसंहार किया गया है वह बहुत ही निंदनीय है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान का नामोनिशान नक्शा से मिट जाना चाहिए । राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के महिला पदाधिकारी आराधना सिंह राजपूत ने कहा कि ऐसा कायराना हमला निर्दोष हिंदू परिवार घूमने के लिए गए थे उनको यह भी नहीं मालूम था कि मेरी हत्या आतंकवादियों के द्वारा हो जाएगी ,जबकि सबसे शर्म की बात हैं कि धर्म पूछ कर गोली मारा गया पाकिस्तान के पाले हुए आतंकवादी ने यह कायराना हमला किया हम महिलाएं भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति,गृहमंत्री रक्षामंत्री से मांग करते हैं कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर आतंकवाद का सफाया करे। आक्रोश रैली में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता की अगुवाई में एकजुट होकर कार्यकताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की । सिंह रघुवंशी, जयप्रकाश मिश्रा, हिमांशु सिंह राजपूत, अराधना सिंह राजपूत, अनीता दास, धर्मेंद्र राय, राज नारायण तिवारी, धीरज मिश्रा, अरुण वर्मा, पवन सिंह, श्री निवास चौबे, उषा सिंह, बबीता कुशवाहा सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के विरुद्ध देशभर में जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया और शहीदों के बलिदान को व्यर्थ न जाने देने की बात कही।