उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : सत्कृति हॉस्पिटल में 3.5 वर्षीय रहमत की सफल कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी, जीवन में पहली बार सुनी आवाज

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। दिनांक 26 अप्रैल, वाराणसी के संकट मोचन स्थित पूर्वांचल के एकमात्र एनएबीएच मान्यता प्राप्त ईएनटी सुपरस्पेशलिटी सेंटर सत्कृति हॉस्पिटल में चिकित्सा क्षेत्र की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई। राज्य सीआई फंड प्रोग्राम के अंतर्गत 3.5 वर्षीय रहमत फिरदौस की कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। शनिवार को स्विच ऑन मैपिंग प्रक्रिया के दौरान रहमत ने पहली बार जीवन में आवाज़ सुन आश्चर्यचकित हो गई। जन्म से मूक-बधिर रहमत के लिए यह दिन और उसके परिवार के लिए अत्यंत भावुक क्षण था।
रहमत की माँ ने कहा कि मेरी बेटी ने आज पहली बार आवाज़ सुनी। यह हमारे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। पहले लगता था कि ऐसा इलाज सिर्फ बड़े शहरों में संभव है, लेकिन अब वाराणसी में ही यह सपना साकार हो गया।
प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी एक अत्यंत जटिल और तकनीकी प्रक्रिया है, जिसकी लागत सामान्यतः 8 से 10.5 लाख रुपये तक होती है लेकिन राज्य सीआई फंड और सत्कृति फाउंडेशन के सहयोग से सत्कृति हॉस्पिटल द्वारा संचालित सामाजिक कार्यक्रमों की मदद से अब यह सर्जरी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी सुलभ हो पाई है।
इस जटिल सर्जरी को डॉ मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में डॉ अभिनीत जैन, डॉ अंकित ओझा और डॉ सुमित मृग की विशेषज्ञ सर्जन टीम ने तीन घंटे की अथक मेहनत के बाद सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के समापन पर वरिष्ठ नाक, कान व गला रोग सर्जन एवं सीआई सर्जरी कार्यक्रम प्रमुख डॉ अभिनीत जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि अत्याधुनिक तकनीक और समर्पित सेवा का समन्वय कर पूर्वांचल के नागरिकों को उनके ही शहर में विश्वस्तरीय ईएनटी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएं। यह केवल एक सर्जरी नहीं बल्कि ‘बहरापन मुक्त भारत’ की दिशा में एक सशक्त कदम है। सत्कृति हॉस्पिटल राज्य सरकार, राज्य सीआई फंड प्रोग्राम और सभी शुभचिंतकों का हृदय से आभार प्रकट करता है, जिनके सहयोग से यह मिशन सफल हो सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button