Varanasi : श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा स्कूल चलो अभियान को लेकर निकाली गई जन जागरण रैली

Shekhar pandey
वाराणसी । श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा संचालित श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय इण्टर कालेज चौखम्भा वाराणसी के छात्रों द्वारा शुक्रवार को प्रात: 8 बजे “स्कूल चलो अभियान” के तहत क्षेत्र में शिक्षा से वंचित अथवा किसी कारणवश विद्यालय छोड़ चुके छात्रों के विद्यालय में नामांकन कराने हेतु जागृत करने के उद्देश्य से “जन जागरण” रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्र स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर एवं गगनभेदी नारे “कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सब का अधिकार”, “पढ़ेंगे पढ़ाएंगे, उन्नत देश बनाएंगे”, “दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे”, लगाते चल रहे थे। जन जागरण रैली विद्यालय से प्रारम्भ होकर चौखम्भा, ग्वाल दास साहू लेन, गोलघर, मैदागिन, अग्रसेन मार्ग, बुलानाला और सोराकुआं होते हुए विद्यालय पहुंच कर विराम ली। इससे पहले विद्यालय के प्रबंधक श्री पंकज अग्रवाल एल. आई. सी. ने प्रधानाचार्य डाॅ. देवेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में छात्रों के अलावा विद्यालय के समस्त शिक्षक सम्मिलित थे। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की विद्यमान सभी योजनाओं को अपने विद्यालय में लागू करने के साथ-साथ समाज में प्रचारित एवं प्रसारित करने के वृहद उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय के प्रबंधक श्री पंकज अग्रवाल एल. आई. सी. की प्रेरणा से आज की रैली निकाली गई।