Varanasi : वाराणसी में रोटरी मंडल 3120 की दो दिवसीय मंडलीय प्रशिक्षण कार्यशाला ‘सारथी 2025-26’ का भव्य शुभारंभ”

Shekhar pandey
वाराणसी। रोटरी मंडल 3120 के दो दिवसीय मंडलीय प्रशिक्षण कार्यशाला सारथी 2025-26 का शुभारंभ शनिवार को हुआ। छावनी स्थित एक होटल में कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान गणेश वंदना के साथ हुआ। उद्घाटन रोटरी क्लब के पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक कमल सांघवी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब मानवता की सेवा एवं जरूरमंदो की मदद एवं उनके बेहतरी के लिए कार्य करती है। रोटरी मंडल 3120 के सत्र 2025-26 हेतु भावी अध्यक्षों सेक्रेटरी एवं सदस्यों को मानव सेवा एवं रोटरी के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए यह दो दिवसीय रोटरी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 7 सत्रों में किया गया है। क़ल 27 अप्रैल को 5 सत्र में प्रशिक्षण कार्यशाला चलेगी।
रोटरी इंटरनेशनल के विश्व के 540 मण्डलों में एक रोटरी मंडल 3120 में वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, सतना, रेनूकूट मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, बाराबंकी लखीमपुर खीरी आदि शहरों से लगभग 4000 रोटेरियन सदस्य जो 90 क्लब के माध्यम से सेवा कार्य कर रहें हैं।
उद्धघाटन सत्र के पश्चात प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम सत्र में रोटेरियन सतपाल गुलाटी ने बैकबोन आफ रोटरी, फाउंडेशन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। नेपाल से आये रोटेरियन बासु देव गोल्यान ने ग्लोबल ग्रांट एवं सीएसआर फंड्स की उपयोगिता के बारे में बताया। देबाशीष मिश्रा ने रोटरी फाउंडेशन अनुदान प्रबंधन के बारे में पैनल चर्चा की। रोटेरियन अनु अग्रवाल ने इंटरनेशनल असेंबली की यादें साझा की।
दूसरे सत्र में पीडीजी उत्तम कुमार अग्रवाल ने रोटरी क्लब में रोटेरियन की भूमिका एवं जिम्मेदारी को विस्तार से समझाया। रोटेरियन पूनम गुलाटी ने जीवंत प्रेसिडेंट एवं रोटेरियन नरेन्द्र राव ने रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य को ग्लोबल प्रचार प्रसार में कंप्यूटर एवं मोबाइल के साथ सोशल मीडिया एवं संचार के आधुनिक माध्यमों के उपयोग कर ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने पर चर्चा की। कार्यकम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुईं।
कार्यक्रम में स्वागत रोटेरियन प्रशांत नागर विषय तथा स्थापना विजन और मिशन रोटरी गवर्नर डॉ आशुतोष अग्रवाल धन्यवाद ज्ञापन पीयूष अग्रवाल ने दिया। इस अवसर पर देश विदेश के 300 रोटेरियन उपस्थित रहें जिसमें प्रमुख रूप से लखनऊ से श्याम पचौरी, मिर्जापुर से आशुतोष अग्रवाल, शिशिर अग्रवाल,रोटेरियन सतपाल गुलाटी, पूनम गुलाटी, अनूप अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अजय खरे, दीपक अग्रवाल ‘लायन’, अर्चित अग्रवाल, अभिषेक केशरी, पुष्परंजन अग्रवाल मौजूद रहें।