Varanasi : अपहरण के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को शिवपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपहृता बरामद

Shekhar pandey
वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के कुशल नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर धारा 87 बी०एन०एस० थाना शिवपुर कमि० वाराणसी से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्त हिमांशु यादव पुत्र सभाजीत यादव निवासी ग्राम वविर्छा पोस्ट थाने रामपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक-26.अप्रैल को समय करीब 07.45 बजे शिवपुर रेलवे स्टेशन वाराणसी से गिरफ्तार करते हुए पीड़िता अपहृता की बरामदगी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया गया कि दिनांक 26.अप्रैल को वादी मुकदमा प्रार्थी ने उनकी पुत्री उम्र करीब 20 वर्ष को उनके घर के पास से विपक्षी हिमांशु यादव द्वारा जबरदस्ती अपनी स्कार्पियो गाड़ी से ले जाने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना शिवपुर पुलिस ने मुकदमा कायम कर विवेचना उ०नि० ध्रुव नारायण लाल द्वारा संपादित की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त हिमांशु यादव ने बताया कि मैं अपहृता/पीड़िता से प्यार करता हूं। मैंने उससे शादी करने का वादा किया था और आज हम शादी करने के लिए ही जा रहे थे कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 ध्रुव नारायण लाल थाना शिवपुर
का0 अजीत कुमार का० अश्वनी आर्य म0का0 नीलम देवी शामिल रही ।