उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : लड़कियां बेचने वाला चढ़ा रोहनिया पुलिस के हत्थे , विभिन्न धाराओं में पहुंचा जेल

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी । वैश्यावृत्ति के प्रयोजन से नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर बेंच देने के मामले में वांछित अभियुक्त जितेन्द्र कुमार को थाना रोहनिया पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया हैं। बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान को लेकर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर विभिन्न धाराओं से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व छबिल दास निवासी मटियरा पोस्ट बलुआ थाना बलुआ सकलडिहा जिला चन्दौली को आज दिनांक-29.अप्रैल को समय करीब 11.40 बजे लठिया अण्डर पास के पास गिरफ्तार किया हैं । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई । घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि दिनांक 14.03.2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने उनकी नाबालिक पुत्री उम्र लगभग 15 वर्ष को व एक अन्य नाबालिक लड़की उम्र 16 वर्ष को प्रतिवादीगण द्वारा बहला-फुसलाकर घर से ले जाकर लड़‌कियों को राजस्थान में वेश्यावृत्ति के प्रयोजन हेतु बेच देने व पूछने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना रोहनिया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० दिनेश सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त जितेन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि मैं व मेरी पत्नी दोनों मिलकर लड़कियों को बेचने का काम करते हैं और उनसे मिले पैसे से हम लोग अपना खर्च व शौक पूरा करते हैं। इसी क्रम में दिनांक-08.04.2025 को हमने रोहनियां थानाक्षेत्र की दो लड़कियों को उनको काम दिलाने का झाँसा देकर अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर सड़क पर लाए, जहाँ पर पहले से ही एक चारपहिया गाड़ी खड़ी थी जिसके ड्राईवर से किराए के सम्बन्ध में बात कर हम लोग दोनों लड़कियों को उसी गाड़ी में बैठाकर आगे बढ़े और कुछ दूर जाने पर हम लोगों ने एक दुकान से कोल्ड्रिंक लेकर उसमें नशीला पदार्थ मिलाकर उन दोनों लड़कियों को पिला दिया जिससे दोनों लड़कियां बेहोश हो गयी। तब हम लोग उसी गाड़ी से दोनों लड़कियों को लेकर ग्राम भोजगढ़ थाना गुड़ा गौदजी जनपद झुंझुनू राजस्थान लेजा कर एक कमरे में बन्द कर दिए तथा घर वालों से पैसे लेकर हम लोग वापस बनारस आ गए थे। और पकड़े गए। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ०नि० दिनेश सिंह थाना रोहनिया हे0का0 अमरनाथ यादव हे0का0 जितेन्द्र कुमार शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button