Varanasi : सामाजिक छवि खराब करने की साजिश, जान से मारने की धमकी – नवीन जायसवाल ने की प्रशासन से न्याय की गुहार

Shekhar pandey
वाराणसी। मै समाज में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हुं और मेरी समाजिक छवि खराब करने की षड्यंत्र सलारपुर निवासी संतोष जायसवाल द्वारा निरंतर रचा जा रहा है, जिस कारण मै मानसिक अवसाद का शिकार हो गया हूं। उक्त बातें गुरुवार को औरंगाबाद निवासी साहिल इंटरप्राइजेज के संचालक नवीन जायसवाल द्वारा एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मैने अपने एक मित्र के कहने पर संतोष जायसवाल को विगत वर्ष मई में नौ लाख रुपये का आर्थिक मदद कर दिया था। जब उस पैसे की मांग किया तो उसने कहा की मेरे पास अभी पैसा नहीं है जब आयेगा तो देगे। कई बार टोकनें पर कहा कि पैसा नहीं दुंगा जो करना है कर लो और मुझे झुठें मुकदमे में फंसाकर समाजिक छवि खराब करने एवं जान से मारने की धमकी देने लगा। इस सम्बन्ध में मैने लक्सा थाने में उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाया है। आज मिडिया के माध्यम से मै प्रशासन से अनुरोध करता हुं कि मेरी जान-माल की सुरक्षा के साथ ही इनसे पैसा दिला कर मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें।