उत्तर प्रदेशवाराणसी
वाराणसी: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा, शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि

शेखर पाण्डेय
वाराणसी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद वाराणसी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय से शुरू होकर पाण्डेयपुर चौराहे तक गई। यात्रा के समापन पर, पहलगाम में आतंकवादी घटना में शहीद पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तिरंगा यात्रा में परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन कुमार श्रीवास्तव, वाराणसी मण्डल के अध्यक्ष रमेश चंद्र राय, ईसीजी टेक्निशियन संघ के राजेश कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार सिंह, गुलशन कुमार, छैल बिहारी प्रसाद, नितीश कुमार, सतीश कुमार, जितेंद्र सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।