Chandauli : मुगलसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पांच तस्करों को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
चंदौली , निष्पक्ष काशी । मुगलसराय पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब की तस्करी कर रहे पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल किया हैं। पुलिस टिम ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 45 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया हैं। बताया जाता हैं कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद मे शराब तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चंद्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब की तस्करी कर रहे पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 45 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया हैं । मुगलसराय पुलिस टीम 10 मई को कन्हैया टाकिज कैलाशपुरी मुगलसराय से अभियुक्त कैलाश कनौजिया पुत्र स्व0 मोहन राम ग्राम जफरपुर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 54 वर्ष के पास से 30 पौवा (फ्रूटी ) अंग्रेजी शराब बरामद किया । वही दूसरी ओर पुलिस टिम ने चेकिंग के दौरान जीआरपी गंजी प्रसाद तिराहे से प्रियांशु सिंह पुत्र दद्दन सिंह नि0 क्वा0न0 5-210 डालमिया नगर थाना डालमिया नगर उम्र 22 वर्ष जनपद रोहतास बिहार ,प्रतीक सिंह पुत्र सुधीर कुमार सिंह उम्र 20 वर्ष नि. क्वा0 5-214 डालमिया नगर थाना डालमिया नगर जिला रोहतास बिहार । से
136 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया । आज दिनांक 11.मई को मुगलसराय पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सहजौर रिंग रोड अण्डर पास से सुभाष कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी बांसडीह नरायनपुर थाना थरथरी जिला नालंदा बिहार उम्र करीब 19 वर्ष व अनिल कुमार पुत्र रंजीत पासवाल निवासी गोपालपुर रसुलपुर थाना महुआ जिला हाजीपुर बैशाली बिहार उम्र 21 वर्ष । के कब्जे से अलग अलग ब्रांड के 13,680 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मुगलसराय थाना प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह उ0नि0 अजय कुमार , उ0नि0 अनिल कुमार वर्मा ,उ0नि0 संजय ओझा
हे0का0 योगेश प्रताप हे0का0 दिनेश राम का0 अमित कुमार यादव शामिल रहे ।