Chandauli : शहाबगंज पुलिस ने एक वारंटी को उसके घर से किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
चंदौली , निष्पक्ष काशी । शहाबगंज पुलिस टीम ने एक वारण्टी अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बताया जाता हैं कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा वारंटी/वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शहाबगंज मिर्जा रिजवान बेग के नेतृत्व मे शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.मई को के0नं0-1072/04 व मु0नं0-1097/04 जारी मा0 न्यायालय श्रीमान् अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया चन्दौली से सम्बंधित एनबीडब्लू वारण्टी 1. लालू यादव पुत्र सहादुर यादव उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम भरारी थाना चांद जनपद कैमूर बिहार उनके घर से गिरफ्तार किया हैं । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 राजेन्द्रनाथ सिंह थाना शहाबगंज हो0गा0 पी0सी0 कपिल मुनी सिंह शामिल रहे ।
