Varanasi : दुष्कर्म से संबंधित अभियुक्त को भेलूपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । दुष्कर्म से संबंधित एक अभियुक्त को भेलपुर पुलिस ने मडुआडीह रेलवे स्टेशन से गिफ्तार किया हैं।
बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 69,115(2),352,351 (2), 333 बीएनएस० थाना भेलूपुर से संबंधित अभियुक्त सुफियान पुत्र नदीम निवासी सी-13/294 लहंगपुरा थाना सिगरा, वाराणसी उम्र 28 वर्ष को दि0-13.मई को मण्डुवाडीह स्टेशन के प्लेट फार्म नं0-1 के गेट नं0 1 के बाहर तरफ रोड पर वाराणसी से समय 01.49 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि वादिनी मुकदमा के साथ विपक्षी द्वारा दोस्ती का झांसा देकर प्रवंचनापूर्ण साधनों का प्रयोग करके, डरा धमका कर वादिनी के साथ दुष्कर्म करना व घर में घूसकर मारना पीटना, गाली गुप्ता देना, जान से मारने की धमकी देने आदि कतिपय आरोप के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पर पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त से पूछने पर अपनी गलती की माफी मांगते हुए बता रहा है कि मेरे खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा लिखा दिया है मुझे जैसे ही जानकारी हुई तो मैं मण्डुवाडीह स्टेशन से कोई ट्रेन पकड़कर भागने के फिराक में था कि आप लोगों ने मुझ पकड़ लिया। मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम भेलूपुर थाना प्रभारी
गोपाल जी कुशवाहा उ0नि0 रोहित त्रिपाठी चौकी प्रभारी महमूरगंज का० सत्यप्रकाश
का० विवेकानन्द शामिल रहे ।