Varanasi : चोलापुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी।चोलापुर पुलिस टीम ने जगदीशपुर क्षेत्र से वांछित अभियुक्त ओमप्रकाश राजभर को गिरफ्तार किया हैं । बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में “आपरेशन-चक्रव्यूह” के तहत सारनाथ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त ओमप्रकाश राजभर पुत्र सोमारु राजभर निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी को आज दिनांक 14.मई समय 11.20 बजे जगदीशपुर थाना चोलापुर से गिरफ्तार किया । उक्त सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि दिनांक 13.मई को वादी मुकदमा ने अपनी बहन के द्वारा विपक्षी (जीजा) ओमप्रकाश राजभर की मारपीट आपसी मतभेद, कहासूनी के कारण प्रताडित होकर जहरीली पदार्थ खा लेने जिससे मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया था जिसके आधार पर थाना चोलापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रद्युम्न राय द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 श्री प्रद्युम्न राय थाना चोलापुर हे0का0 अवधराज यादव का0 देवीप्रसाद सिंह शामिल रहे ।