Chandauli : मुगलसराय पुलिस टिम ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चार अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया

Shekhar pandey
चन्दौली,निष्पक्ष काशी । मुगलसराय पुलिस टीम ने न्यू सेंट्रल कालोनी के पास से चार अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे के चार पिट्ठू बैग मे से 195 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर सफलता हासिल की है। बताया जाता हैं कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर (आईपीएस) अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 15.मई को समय 11.55 बजे न्यू सेण्ट्रल कालोनी के पास से प्लेटफार्म न0 8 पर जाने वाले मार्ग से अभियुक्तगण विजय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी कांजीबाग थाना आलमबाग जिला पटना बिहार उम्र 37 वर्ष बंटी कुमार चौधरी पुत्र उमेश चौधरी पता मोगलकुआ बिहार शरीफ थाना सोहरराय जिला नालंदा बिहार उम्र 22 वर्ष, शानू कुमार S/O स्व0 रवि शर्मा निवासी मोगलकुआ बिहार शरीफ थाना सोहरराय जिला नालंदा बिहार उम्र 24 वर्ष रंजीत कुमार S/O स्व0 रामजी प्रसाद पता नया टोला माधवपुर PS बख्तियारपुर जिला पटना बिहार उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे की 04 पिट्ठू बैग मे से 195 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया हैं। पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मुगलसराय थाना प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी हे0का0 सुरेन्द्र कुमार का0 अमित यादव शामिल रहे ।