Varanasi : घूम घूम कर अवैध गांजा बेचने वाला चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । कोतवाली पुलिस टिम ने हरिश्चंद्र पार्क से अवैध गांजा बेच रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 545 ग्राम गांजा बरामद किया हैं। बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोनके निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 18.मई रविवार को मुखबिर की सूचना पर हरिश्चन्द्र पार्क से अवैध गांजा बेच रहे अभियुक्त धीरज गुप्ता पुत्र श्याम बाबू गुप्ता निवासी नाटी इमली थाना जैतपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 545 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि गांजा मैं घूम फिर कर यहां मैदागिन व विशेश्वरगंज में काम करने वाले मजदूरों व आटो/टोटो चालको को बेचता हूँ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ०नि० पीयूष कुमार, चौकी प्रभारी अम्बियामंडी थाना कोतवाली
म0उ0नि0 निहारिका साहू, चौकी प्रभारी कबीर चौरा हे0का0 जितेन्द्र यादव,का0 धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे ।