उत्तर प्रदेशवाराणसी

वाराणसी में निकली भव्य विजय तिरंगा यात्रा, सेना के शौर्य व प्रधानमंत्री के नेतृत्व को किया नमन

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। सर्व वैश्य समाज समिति सहित वाराणसी की 34 संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में मलदहिया स्थित स्वतंत्र भारत देश के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा से एक भव्य विजय तिरंगा यात्रा निकाली गई जो फातमान रोड, सिगरा थाना, आई पी मॉल रोड होते हुए काशी विद्यापीठ स्थित भारत माता मंदिर पहुंचकर पूर्ण हुईं। यात्रा में आगे एक विशाल राष्ट्र ध्वज जिसके पीछे पीएसी बैंड, सेना, सेंट्रल रिज़र्व पुलिस बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवान, भारत माता की जय व वंदे मातरम् का जयघोष करते हुए 250 फीट का विशाल तिरंगा लिए सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के छात्रो का दल, भारत माता की झांकी व हजारों की संख्या में हाथों मे तिरंगा लिए काशीवासी शामिल हुए पीछे चल रहे डीजे पर बज रहे राष्ट्र भक्ति के गीत लोगो में जोश भर रहे थे। यात्रा का शुभारंभ मंत्री रविन्द्र जायसवाल, समिति के अध्यक्ष वाराणसी के प्रमुख समाजसेवी आर के चौधरी, महामंत्री प्रमुख उद्यमी दीपक कुमार बजाज एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष उद्योगपति उमाशंकर अग्रवाल द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि आज हमे अपने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारत माता के वीर सपूत हमारी तीनो सेनाओ पर हम सबको गर्व है जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकवाद के अड्डों को नष्ट कर पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना का मुंहतोड़ जवाब देकर सभी हिन्दुस्तानियों का सिर फ़क्र से ऊंचा कर दिया। इस शौर्य व पराक्रम के लिए पूरा वैश्य समाज एकजुट होकर देश के प्रधानमंत्री का हृदयांश धन्यवाद देता है। हम सबने आज मिलकर अपनी सशक्त सरकार व पराक्रमी सेना का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से एकजुट होकर यह अद्भुत विजय तिरंगा यात्रा निकाला है और आतंकवाद के पनाहगार अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को यह संदेश देते हैं कि यह 21वीं सदी का भारत है जिसको यदि कोई छेड़ेगा तो भारत देश उसको नहीं छोड़ेगा। आर के चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य को नमन करने एवं ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता को लेकर आज सभी देशवासियों में जो जोश है, खुशी है उसी जीत के जश्न को आज काशी में अन्य सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल, सांस्कृतिक समिति व धार्मिक संस्थाओं तथा औद्योगिक संगठनों मारवाड़ी समाज, अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, स्मॉल इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन, महानगर उद्योग व्यापार समिति, खत्री हितकारिणी सभा, जायसवाल सभा काशी, रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल, पब्लिक रिलेशन सोसाइटी, समस्त मारवाड़ी युवा मंच, श्री काशी गुजराती समाज, जय श्री कृष्णा फाउंडेशन, श्री श्याम मण्डल वाराणसी, श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल, जिला तैलिक शाहू वैश्य समाज, कान्यकुब्ज वैश्य काशी सभा, रौनियार वैश्य समाज, काशी अग्रहरि वैश्य समाज, उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ, चौरसिया समाज, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत समाज, केशरवानी वैश्य हितकारिणी सभा, श्री राजस्थान ब्राह्मण मण्डल, मारवाड़ी महिला संगठन,
शिव बारात समिति, माहेश्वरी क्लब, सेंट्रल बार एसोसिएशन, बनारस बार एसोसिएशन, दादी धाम रामकटोरा, भारत विकास परिषद, एकल यूपिया, श्री काशी विश्वकर्मा समाज के सहयोग से विजय तिरंगा यात्रा निकालकर मनाया जा रहा इस तरह के आयोजन न सिर्फ लोगों में देशभक्ति का जज़्बा बढ़ते है अपितु समाज को एकजुट होकर रहने के लिए प्रेरित भी करते हैं। यात्रा में मुख्य रूप से आर के चौधरी, दीपक बजाज, उमाशंकर अग्रवाल, विजय जायसवाल, अमित अग्रवाल, शुभम् जायसवाल, अनुपम देवा, प्रदीप तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, अशोक जायसवाल, प्रेम मिश्रा, पुरुषोत्तम जालान, मनोज जायसवाल, विपिन अग्रवाल, अरविंद जायसवाल, सत्यनारायण सेठ, संतोष गुप्ता, आनंद लड़िया, कृष्ण कुमार काबरा, हेमदेव अग्रवाल, अनूप गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, दीपक अग्रवाल, कवीन्द्र जायसवाल, रविशंकर सिंह, पंकज अग्रवाल, अजय गुप्ता, अशोक खेमका सहित हजारों वैश्यजन शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button