Varanasi : ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत दशाश्वमेध पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी,निष्पक्ष काशी । दशाश्वमेध पुलिस टीम ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया । बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन तथा सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह तथा वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दशाश्वमेध पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त कल्लू यादव पुत्र स्व० राजू यादव पता- डी 37/67-66 व 69 बड़ादेव थाना दशाश्वमेध वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष को माननीय न्यायालय श्रीमान् ACJ (SD) तृतीय द्वारा निर्गत एनबीडबल्यू के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम दशाश्वमेध उ0नि0 अजितेश कुमार चौधरी का0 रविप्रकाश राम शामिल रहे ।