Varanasi : राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सर्व समाज सेवा संस्थान में श्रद्धांजलि सभा व गोष्ठी का आयोजन

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 21 मई, राजीव गांधी सर्व समाज सेवा संस्थान के सेनपुरा कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर स्व राजीव गाँधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष शिवपाल श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एम एम वर्मा काशी विद्यापीठ, विशिष्ट अतिथि राकेश पाठक, डॉ सतीश कुमार कसेरा रहे।
गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी को भारत में कम्प्यूटर युग के जनक के रूप में जाना जाता है। उनका सपना ईक्कीसवीं सदी का विकसित भारत था। उनके असामयिक निधन से देश को काफी क्षति हुई। आज कांग्रेस जनों, युवाओं, एवं हर भारतीय को राजीव गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलकर भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने में सहयोग ही उन्हें सच्ची श्रंद्धाजलि होगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवपाल श्रीवास्तव, प्रो एम एम वर्मा, राकेश पाठक, सतीश कुमार कसेरा, कीर्ति प्रकाश पांडे, अरुण श्रीवास्तव, रतन मोदनवाल, मंगलेश सिंह, विपिन पाल, मन्नू वर्मा, मनु समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।