Varanasi : ट्रैक्टर की चपेट में आने से भूतपूर्व सैनिक की दर्दनाक मौत , परिवार में मचा कोहराम

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी ।चोलापुर थाना अंतर्गत बेला-पहड़िया मार्ग पर रौना गांव के समीप सड़क हादसे में सेना से सेवानिवृत्त हुए जवान 35 वर्षीय तेजनारायण यादव की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। तेजनारायण यादव, पुत्र रामलाल यादव, निवासी नीमा मुरेरी (नियार), चोलापुर – वाराणसी से अपने गांव लौट रहे थे, जब रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तेजनारायण ने दो माह पूर्व ही सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। उनका छोटा भाई राजू यादव अभी भी भारतीय सेना में कार्यरत है। पीछे 10 वर्षीय बेटा अंकुर, पत्नी ममता देवी और वृद्ध मां आशा देवी हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। तेजनारायण इन दिनों शिवपुर में एक प्लॉट पर मकान निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे थे और उसी कार्य से लौटते समय यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।