उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi : भीषण गर्मी में राहत: भार्गव महिला सभा ने राहगीरों को वितरित किया रूहअफजा

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 26 मई, भीषण गर्मी को देखते हुए समाज सेवा में अग्रणी भार्गव महिला सभा वाराणसी की ओर से सिगरा स्थित आईसीआईसीआई बैक पर सभा की अध्यक्षा कनिका भार्गव की नेतृत्व में रूहअफजा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कनिका भार्गव ने बताया गया कि यह आयोजन हर वर्ष गर्मी के समय नियमित रूप से किया जाता है, ताकि आमजन को गर्मी से राहत मिल सके। इस वर्ष भी भीषण गर्मी व तीव्र लू और चढ़ते तापमान को देखते हुए सेवाकार्य किया गया, जिसका बड़ी संख्या में राहगीरों ने लाभ उठाया।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ शीतलता देना नहीं बल्कि समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाना है।
इस अवसर सभा की सुमन, नीरा, रेनू, सुषमा, लता, सुनीता, रुचि, सोनल आदि सदस्यों के पतियों की भी सक्रिय रूप से सेवाकार्य में योगदान रहा।