Varanasi : लंका पुलिस टिम ने डकैती और हत्या के मामले में 25 हजार का इनामिया को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । डकैती व हत्या के मामले में लंका पुलिस टिम ने वांछित 25 हजार का इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल किया है। बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा जघन्य अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में अपराधियों के विरुद्ध “जीरो टालरेन्स” की नीति अपनाते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु प्राप्त आदेशों के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत धारा 457/394/302/120बी/411 भा०द०वि० में वांछित इनामिया अभियुक्त शिवा उर्फ राजू उर्फ शिवा पादरी पुत्र बिरजू उर्फ गोपाल निवासी दिलगौरी थाना सुल्तानगंज, जिला भागलपुर, बिहार हालपता चौकन्ना बालाजी के पास, नीमच, बंगला नं0 59, थाना नीमच कैण्ट, जनपद नीमच, मध्यप्रदेश को रविवार 25.मई को निम्बाहेड़ा, राजस्थान से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला कारागार वाराणसी में दाखिल किया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि विगत 14/08/2020 को अज्ञात अपराधियों द्वारा वादी के घर में घूसकर लूटपाट कर वादी के लड़के विशाल दूबे की हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर धारा 457/394/302 भा०द०वि० बइस्तेवाह छः लोग के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना के दौराने 13 अभियुक्तगण प्रकाश में आये। अभियोग की विवेचना के क्रम में बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर धारा 120B व 411 भा०द०वि० की बढ़ोतरी की गयी। प्रकाश में आये अभियुक्तगण में से 10 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा अन्य तीन अभियुक्तगण की गिरफ्तारी न होने के कारण 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही के उपरान्त मफरूरी में आरोप पत्र दिनांक 18/01/2022 को प्रेषित किया गया तथा अभियुक्तगण के विरुद्ध 25 -25 हजार रूपये का इनाम घोषित कराया गया। अभियुक्त शिवा उर्फ राजू उर्फ शिवा पादरी पुत्र बिरजू उर्फ गोपाल निवासी दिलगौरी थाना सुल्तानगंज, जिला भागलपुर, बिहार हालपता चौकन्ना बालाजी के पास, नीमच, बंगला नं0 59, थाना नीमच कैण्ट, जनपद नीमच, मध्यप्रदेश की पहचान तस्दीक करते हुए माननीय न्यायालय से वारण्ट बी निर्गत कराते हुए अभियुक्त शिवा उपरोक्त को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम लंका थाना प्रभारी
शिवाकान्त मिश्र,उ0नि0 उज्ज्वल भारद्वाज, स०उ०नि० सूरज कुमार, थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, जनपद चित्तौड़गढ़, राजस्थान ,आरक्षी विजय सिंह शामिल रहे ।