उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : सार्वजनिक रास्ता को अतिक्रमित कर दुकान लगाने वालो के विरुद्ध चौक पुलिस सख्त

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं कानून एवं व्यवस्था व पुलिस आयुक्त, अपराध द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चौक द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सार्वजनिक स्थान व सड़क को अतिक्रमित कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सोमवार 26 मई को अभियान चलाया गया। जिसके क्रम में थाना स्थानीय के विभिन्न इलाकों के कुल 12 दुकानदारों के विरुद्ध कुल 6 मुकदमें अन्तर्गत धारा 285/293/329(3) बीएनएस में पंजीकृत कराया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अतिक्रमित दुकानदारों का नाम व पता
दुकानदार का नाम विनय कुमार पुत्र मेहीलाल निवासी ग्राम सादौपुर थाना सुरियावा जिला भदोही उम्र 35 वर्ष, अक्षत इन्टरप्राइजेज के दुकानदार अक्षत अग्रवाल पुत्र स्व० संजीव कुमार निवासी सी. के. 54/35 राजा दरवाजा थाना चौक उम्र 22 वर्ष दुकान का पता सी. के. 52/25 राजा दरवाजा थाना चौक, श्रीदेवी रस्तोगी दुकान का पता सी. के. 52/25 राजा दरवाजा के दुकानदार शिवम रस्तोगी पुत्र किशोरीकान्त रस्तोगी निवासी जानकी नगर कालोनी न्यू ककरमत्ता थाना मण्डुवाडीह कमिश्ररेट वाराणसी मुमताज अली एण्ड संस के दुकानदार सर्फराज अहमद पुत्र इनायत अली निवासी सी.के. 45/12 नया चौक राजा दरवाजा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष,वजीर मोहम्मद एण्ड संस सी. के. 45/13 नया चौक राजा दरवाजा के दुकानदार जुबैर आलम पुत्र स्व० मोहम्मद अनवर निवासी सी. के. 13/229 सराय फाटक औरंगाबाद थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी उम्र 38 वर्ष 3. KGS गिफ्ट सी. के. 45/12 के दुकानदार मो० शाहिद पुत्र सत्तार निवासी सी. के. 45/12 नया चौक राजादरवाजा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 35 वर्ष4. शीदा वाला घर सी. के. 45/17 के दुकानदार मुनव्वर अली पुत्र मो० इकबाल निवासी सी. के. 45/17 नया चौक राजा दरवाजा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, न्यू शाह प्लास्टिक इम्पोरियम शाप नं0 44 के दुकानदार इशाद हुसैन पुत्र असफाक हुसैन निवासी सी. के. 67/38 रिजवी गली थाना चौक उम्र 55 वर्ष , नाजिम कलेक्शन शाप नं0 4 के दुकानदार नाजिम पुत्र मो० नजीर निवासी सी. के. 49/4। भूलेटन थाना चौक उम्र 45 वर्ष
घरेलू सामान की दुकान के दुकानदार रईश पुत्र अजमत खान निवासी सी 2/73 तुलसी कुआँ थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 35 वर्ष ,मोहम्मद नेहाल पुत्र मोहम्मद सरफुद्दीन निवासी सी क 68/09 कच्ची सराय थाना चौक ,विश्वजीत पुत्र मदन पटवा निवासी के 76/144 ईश्वर गंगी, जैतपुरा वाराणसी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अतिक्रमण कर अभियोग पंजीकृत करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक चौक विमल कुमार मिश्रा उ0नि0 विवेक शुक्ला चौकी प्रभारी पियरी
उ0नि0 श्री प्रकाश सिंह चौहान चौकी प्रभारी दालमण्डी उ0नि0 जय प्रकाश सिंह उ0नि0 सौरभ शाही हे0का0 अरविन्द कुमार यादव का0 सुनील कुमार का० आलोक कुमार विक्रम का0 मनोज कुमार का0 मनीष कुमार धुरिया शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button