Varanasi : लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर जूही महिला कल्याण समिति ने जरूरतमंदों में बांटे भोजन पैकेट

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 2 जून, काशी की प्रसिद्ध समाजिक संस्था जूही महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष जूही मिश्रा की नेतृत्व में संस्था की पदाधिकारियों द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जयंती के अवसर पर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों में पूडी-सब्जी व लडडू के भोजन पैकेट का वितरण किया। इस मौके पर अध्यक्ष जूही मिश्रा ने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई की जयंती को हमारी संस्था ने जन सेवा कार्य कर मनाया। हम लोगो ने करीब एक हजार भोजन का पैकेट तैयार कर शहर के अनेकों जगहों में घूम- घूम कर जरूरतमंद, गरीब लोगो में वितरण जयंती को मनाया। संस्था आगे भी ऐसे जन उपयोगी कार्यक्रम के माध्यम से जनसेवा को संकल्पित है। इस कार्यक्रम मुख्य रूप से संजय मिश्रा उपाध्यक्ष, विनय मिश्रा सचिव, श्रीराम उप सचिव, ज्योति सहित सभी सदस्यों का सहयोग रहा।