महिलाओ की सुरक्षा और महिलाओ से जुड़े अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्यवाई की जानी चाहिए = वरिष्ठ वकील डा , एपी सिंह

वाराणसी । महिलाओं की सुरक्षा और महिलाओं से जुड़े अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी बहुत आवश्यक है, उक्त विचार मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के प्रख्यात वरिष्ठ वकील डॉ. ए पी सिंह ने गोलघर स्थित पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि अली असगर अंसारी उर्फ पांडु ने एक महिला नम्रत्ता (बदला हुआ नाम) को इलाज के बहाने बहला फुसलाकर वाराणसी लाया और दवा पिलाने के बहाने बेहोश कर दिया और होटल में बेहोशी की हालत में महिला के साथ बिना मर्जी के जबरदस्ती बलात्कार किया और महिला द्वारा पुलिस कार्यवाही करने की कहने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी और बेहोशी की हालत में नंगे करके बनाये गये वीडियो दिखाकर इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी और जिंदा रहने लायक नहीं छोड़ने को लेकर धमकाया और कहा वह धर्म परिवर्तन करके उससे शादी करे, जिसके लिए उसे मारा पीटा गया और इस सारे अपराध में अली असगर अंसारी पण्डु की और उसका भाई लडुअंसारी पुत्र खालिक असारी तथा अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर प्रथिनी को जहर तक दिया गया, जिससे वह छटपटाती रही किसी तरह से अस्पताल के इलाज से प्रार्थिनी की जान बची परंतु अभी भी प्रार्थिनी को साँस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट डॉ. ए पी सिंह ने बताया कि प्रार्थिनी ने राष्ट्रीय महिला आयोग, पुलिस आयुक्त, कमिशनरेट, वाराणसी, थाना अध्यक्ष लंका को लिखित में शिकायत भी दी परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। विदित रहे डॉ. ए पी सिंह पाकिस्तान से सचिन मीणा के प्यार में भारत आयी सीमा और बांग्ला देश से भारत आयी सोनिया अखतर और पहलवानों के केस में बाहुबली सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह, पूर्व सांसद आनंद मोहन के भी वकील रहे है।