Varanasi : निर्जला एकादशी पर निकलेगी 1008 महिलाएं जल कलश यात्रा में, सिंधु जल बनेगा विशेष आकर्षण

Shekhar pandey
वाराणसी। शुप्रभातम परिवार, ज्येष्ठमास निर्जला एकादशी एवं श्री काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री काशी विश्वनाथ वार्षिक कलश यात्रा के संदर्भ में संस्था के पदाधिकारीयों द्वारा लक्सा स्थित मारवाड़ी युवक संघ के सभागार में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। उन्होंने ने मिडिया को बताया कि आगामी 6 जून को निर्जला एकादशी के दिन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजिक संघटनों के सहयोग से निर्जला एकादशी को कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। सुबह श्री राजेंद्र प्रसाद घाट से 1008 महिलाएं कलश में गंगाजल भरकर तथा इस बार आकर्षण का केंद्र सिंधु नदी का जल एवं अन्य नदियों के जल के साथ यात्रा राजेंद्र प्रसाद घाट से होते हुए गोदौलिया, बांस फाटक से धाम के मुख्य द्वार होते हुए बाबा दरबार में प्रवेश कर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया जायेगा। यात्रा में डमरू वादक, शंख दल, पीएससी बैंड, नंदी पर विराजमान शिव-पार्वती एवं भक्तों द्वारा भजन मंडली के साथ के साथ ही अति विशिष्ट लोग कलश यात्रा में शामिल होंगे। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक निधि देव अग्रवाल, दिलीप सिंह, उमाशंकर अग्रवाल, पवन चौधरी, सुरेश तुलस्यानआदि लोग उपस्थित है।