Chandauli : पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में छह अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

Chandauli reporter
चंदौली, निष्पक्ष काशी । अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया व पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कृष्ण द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त PDDU श्री जेथिन बी राज निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) के पर्यवेक्षण में थाना धीना व RPF की संयुक्त कार्यवाही में सुनसान स्थान पर ट्रेन की चेन पुलिंग कर शराब तस्करी करने वाले छह अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 108.04 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है जिसकी अनुमानित कीमत 01 लाख रूपये आंकी गयी है। बता दे कि विगत दिनों में मुगलसराय से बिहार राज्य के पटना तथा गया की तरफ जाने वाली रेलगाड़ियों में चैन पुलिंग कर शराब तस्करी किये जाने की सूचना पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे तथा जेथीन बी. राज वरीय कमाण्डेट,रेलवे सुरक्षा बल, डीडीयू द्वारा शराब तस्करी करने वाले अज्ञात अभियुक्तगणों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के आदेश के अनुपालन में अज्ञात अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना धीना पर मु0अ0सं0 60/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जिला पुलिस एव RPF द्वारा संयुक्त रूप से अभियुक्तगणों की तलाश पतारसी सुरागरसी की जा रही थी। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) अनन्त चन्द्रशेखर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा चन्दौली रघुराज के निर्देशन में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद एवं RPF निरीक्षक जी0 एस0 राणा के कुशल नेतृत्व में गुरुवार 05.जून की रात 01.30 बजे बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस को धीना रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर आगे ग्राम सिकठा डाउन रेलवे लाइन पोल संख्या-719/30 व 720/02 के बीच चेन पुलिंग कर शराब ले जा रहे अभिषेक कुमार S/O देवेश ठाकुर निवासी थुम्मा, थाना रुन्नी सैदपुर जिला सीतामढी बिहार उम्र 20 वर्ष जिसके कब्जे से एक झोले में ट्रेटा पैक आफिसर च्वाइस की अवैध शराब व 1200 रुपये नगद बरामद किया वही नितेश कुमार पुत्र स्व० विनोद चौधरी नि० ग्राम धरहरा थाना टाउन जिला आरा भोजपुर बिहार उम्र 21 वर्ष के कब्जे से झोले में 42 ट्रेटा पैक कम्पनी आफिसर च्वाइस अग्रेजी शराब बरामद हुयी। सत्यम कुमार S/O अनिल सिंह निवासी ग्राम टेंगरा थाना टेगरा जिला बेगूसराय, बिहार 24 वर्ष. जिसके कब्जे से एक ट्राली बैंग जिसमे 40 ट्रेटा पैग आफिसर च्वाइस प्रत्येक 180 MI तथा बीयर कम्पनी गाड फादर 23 केन प्रत्येक 500 ml तथा 160 रु० तथा एक एड्राइड मोबाइल बरामद हुआ.डब्लू कुमार S/O अचरज राय निवासी ग्राम कच्ची दरगाह थाना फतुआ जिला पटना बिहार 26 वर्ष.
पिट्ठू बैंग से ब्लेडर प्राइड की 10 बोतल प्रत्येक 750 MI तथा अमेरिकन प्राइड 10 पीस प्रत्येक 180 ml, बीयर कार्ल्सवर्ग 20 केन प्रत्येक 500 ml तथा एक एण्ड्राइड मोबाइल बरामद हुआ।नवीन कुमार S/O सुरेश प्रसाद निवासी हरिश्चन्द्र नगर थाना बेऊर जिला पटना बिहार 48 वर्ष
जिसके कब्जे से सफेद झोले में कार्ल्सबर्ग कम्पनी की बीयर 21 केन प्रत्येक 500ML, व आफ्टर डार्क ब्लू ह्विस्की 57 पीस प्रत्येक 180ML तथा ब्लैक डाग 12 पीस प्रत्येक 180 ML व सिग्नेचर प्राइमर 06 पीस प्रत्येक 180 ML, कुल 170 रुपया तथा 01 एड्राइड मोबाइल बरामद हुआ। करन कुमार S/O मनोज कुमार ग्राम फतुआ थाना फतुआ जिला पटना बिहार 19 वर्ष
जिसकी तलाशी में झोले से 70 पीस ट्रेटा पैक कम्पनी आफिसर च्वाइस प्रत्येक 180 MI तथा किंग फिशर बीयर 37 केन प्रत्येक 500 ml तथा 01 एड्राइड मोबाइल बरामद हुआ जो अभिषेक कुमार की होना बताया। पकडे गये सभी व्यक्तियों से इतनी भारी मात्रा में शराब परिवहन करने से सम्बंधित कोई वैध लाईसेंस नही पाया गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी उत्तर प्रदेश के दुकानों से शराब खरीदकर अधिक लाभ कमाने के लिये ट्रेनो मे शराब लेकर चैन पुलिंग करके अपने अन्य साथियों को शराब मे चढा लेते हैं और शराब बिहार ले जाकर ऊँचे दामो मे बेचकर अपने हिस्सो को बराबर भाग में बाट लेते है। आज हम लोगो द्वारा दुसरी खेप शराब लेकर बिहार जाने के लिये बीकानेर गुवाहाटी ट्रेन में बैठकर अपने साथी अभिषेक, नितेश, सत्यम, को शराब के साथ चढाने के लिए समय करीब 1.30 से 2.00 बजे के बीच चैन पुलिंग करके ट्रेन रोककर चढने को प्रयास कर रहे थे कि आरपीएफ द्वारा हम लोगो को पकडने का प्रयास किया गया। हम सभी छः लोगो रेलवे लाइन कि किनारे झाडी मे छिप गयें। हम सभी लोग करीब 05 घण्टे पहले ही धीना रेलवे स्टेशन से पहले ही शराब की पहली खेप लेकर 63240 डाउन मेमो मे गये थे जाते समय वहा की पुलिस हम लोगो का पीछा की थी लेकिन हम लोग ट्रेन तेज होने के कारण निकल गये थे। पूर्व की घटना दिनांक 04.06.2025 चेकिंग के दौरान धीना रेलवे स्टेशन के पास मुगलसराय पटना रेलवे लाइन व पोल संख्या 723/16 के पास अज्ञात व्यक्ति बैंग को शराब के साथ जाते हुए घेराबंदी के दौरान ट्रेन संख्या 63240 डाऊन मेमो में बैठ फरार हो गये थे। जिसके सम्बन्ध में मु.अ.सं. 60/2025 धारा 60/63 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/ आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अज्ञात अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली संयुक्त टीम भूपेन्द्र कुमार निषाद थानाध्यक्ष धीना आरपीएफ उ0नि0 निशान्त,
उ0नि0 राजेश कुमार सिंह का0 अनुराग सिंह का0 अंकित वर्मा का0 चन्दन वर्मा आरपीएफ आरक्षी भगवान सिंह,आरपीएफ आरक्षी धर्मेंद्र कुमार,आरपीएफ आरक्षी आनंद कुमार ,रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के आरक्षी अजय पाल,आरक्षी कमलेश कुमार गुप्ता,आरक्षी होरी प्रसाद,आरक्षी मुर्तजा खान शामिल रहे ।