Varanasi : भेलूपुर पुलिस टीम ने नेल कटर से जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विभिन्न धाराओं से संबंधित वांछित अभियुक्त शुभम प्रजापति पुत्र शंकर प्रजापति निवासी म0न0 बी 34/14, ए1, सराय नंदन, खोजवा थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष को दिनांक 11.06.2025 को खोजवा रामलीला मैदान से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त बता रहा है कि उस दिन विक्की कनौजिया, विशाल गुप्ता, इशु, शुभम, अरुण व आकाश के साथ मिलकर रोहित मौर्या, विकास मौर्या, सतीश देवंशी को पुरानी बातों को लेकर मारा पीटा था विक्की कनौजिया हमें नेल कटर दिया था जिससे मैने रोहित मौर्या के पेट में नेल कटर में छोटी सी चक्कू टाइप का लगा था उसी से मारा था फिर नेल कटर को विक्की कनौजिया को दे दिया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी कुशवाहा उ0नि0 पवन पाण्डेय चौकी प्रभारी खोजवा कां० चांद
कां० अवधेश कुमार शामिल रहे ।