Varanasi : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण , दिए गये आवश्यक दिशा-निर्देश

Shekhar Pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल द्वारा मंगलवार 17 जून को रिजर्व पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। व आरक्षी भर्ती-2023 में चयनित अभ्यर्थियों के JTC के प्रारम्भ के दृष्टिगत प्रशिक्षण की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी व अनुशासित बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। बारिश के मौसम के दृष्टिगत पुलिस लाइन व परिसर में स्थित भवनों की छतों का ड्रोन कैमरे के माध्यम से निरीक्षण कर जल जमाव, गन्दगी व सम्भावित सीपेज के दृष्टिगत साफ-सफाई व मरम्मत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त (लाइन) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन) श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।