Varanasi : आपरेशन चक्रव्युह” के तहत लंका पुलिस ने बाल अपचारी को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद किया

Shekhar Pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा कमिश्नरेट द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे “आपरेशन चक्रव्यूह” के तहत चेकिंग के दौरान दिनांक 16.06.2025 को लंका पुलिस टीम द्वारा लौटूंबीर बाबा मंदिर के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को पूछताछ हेतु रुकवाया गया। उक्त मोटरसाइकिल सवार से पूछताछ पर मोटरसाइकिल सवार के कब्जे से 02 मोटरसाइकिले बरामद हुई तथा व्यक्ति नाबालिग पाया गया। बरामद मोटरसाइकिलों की चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पूर्व में अभियोग पंजीकृत है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम लंका थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उ0नि0 सौरभ कुमार, चौकी प्रभारी बी०एच०यू०, का० अमित शुक्ला,का0 सूरज सिंह,
का० कृष्णकांत पाण्डेय,का० पवन यादव शामिल रहे ।