Varanasi : गौतस्करों पर चढ़ा लंका पुलिस का हंटर , 58 गोवंश के साथ चार गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । लंका पुलिस टिम ने एक वाहन से 58 राशि गोवंश के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल किया हैं। बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गोतस्करी की रोकथाम व गोवंशों के साथ किये जा रहे क्रूरतापूर्ण कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक लंका के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 29.जून को पुलिस द्वारा न्यू कालोनी भेलूपुर से चार अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण शुभम भारती (ड्राइवर) पुत्र अशोक भारती निवासी टिकरी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 19 वर्ष। रतन लाल राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी ग्राम खनाव पोस्ट बछाव थाना रोहनियाँ कमि० वाराणसी उम्र 20 वर्ष । विजयशंकर यादव उर्फ भोला यादव पुत्र रमेश यादव निवासी नेवादा सुन्दरपुर थाना चितईपुर कमि० वाराणसी उम्र 50 वर्ष। सत्पाल सिंह पुत्र विजय वहादुर सिंह निवासी ग्राम बैरमपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर उम्र 35 वर्ष है पुलिस ने उपरोक्त लोगों के कब्जे से 58 राशि गोवंश जिसमें 38 गाय, 17 बछिया एवं तीन सांड शामिल हैं साथ ही गोतस्करी में प्रयुक्त एक वाहन टाटा एस गोल्ड संख्या UP 65 PT 5099 एक अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर संख्या UP65FE2891 को सीज कर दिया । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम लंका थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, निरीक्षक राज कुमार, उ0नि0 नवीन चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी रमना, उ0नि0 शिवाकर मिश्रा, चौकी प्रभारी नगवा शामिल रहे ।