उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : चैन स्नैचिंग मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी, निष्पक्ष काशी । लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा चेन स्नैचिंग के मामले में वांछित अभियुक्त मोहम्मद रियाज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22500 रुपया नगद बरामद किया हैं। बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर विभिन्न धाराओं से संबंधित वांछित अभियुक्त मोहम्मद रियाज अहमद उर्फ राजा अन्सारी पुत्र नादिर अली अन्सारी निवासी-ग्राम प्रधान पट्टी थाना कुबेर स्थान जनपद कुशीनगर को रविवार 29.जून को समय करीब 04.05 बजे आवास विकास कालोनी तिराहे पर पार्क के किनारे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 22500/- रूपये बरामद कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि विगत 12.जून को वादिनी मुकदमा ने अज्ञात अपाचे मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति द्वारा पता पूछने के बहाने से वादिनी गले से सोने की चैन छीन कर भाग जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया, जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 महेश मिश्रा द्वारा सम्पादित की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त मोहम्मद रियाज उपरोक्त ने बताया कि मैं अपने 02 साथियों परवीन उर्फ काजू अंसारी और अजीत सिंह के साथ मिलकर सुबह-शाम अकेली महिलाओं को बात करने के बहाने रोककर उनकी सोने की चेन छीन कर हम लोग भाग जाते थे। छीनी गई चेन को ज्यादातर अपने साथी अजीत सिंह को बेचने के लिए देते थे और बिक्री से जो रकम मिलती थी वो हम तीनों बराबर-बराबर आपस में बांट लेते थे। दिनांक 18 अप्रैल 2025 को सुबह कुंज बिहार कॉलोनी में अपाचे मोटरसाइकिल से हम लोगों ने एक महिला की चेन छीन कर भाग गए थे, जिसे अजित द्वारा 45,000 रुपये में बेचा गया और हमने 15-15 हजार रुपये आपस में बांट लिए थे जिसमें से मेरे पास सिर्फ 8,000/- रु0 ही बचे हैं। दिनांक 12 जून 2025 को संजय नगर कालोनी में एक महिला की चेन छीने थे जो तीन टुकड़ों में टूट गई थी जिसका एक छोटा हिस्सा मेरे पास था उसको बेचकर मुझे 16,000 रुपये मिले थे जिसमें से मेरे पास सिर्फ 14,500 रु0 ही शेष बचे हैं और बाकी खर्च हो गए। इसी क्रम में दिनांक 16 अप्रैल 2025 को भी हमने सलारपुर में एक महिला से चेन छीनने की कोशिश की थी, लेकिन शोर मचाने पर हम लोग मौके से भाग गए थे। हम लोग घटना कारित करते समय अपनी अपाचे मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदल देते थे या हटा देते थे ताकि पहचान न हो सके।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 महेश मिश्रा, का० लबरेज खान, का० वीरेन्द्र कुमार शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button