उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : सैयदराजा पुलिस टीम ने फर्जी नम्बर प्लेट लगे लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद

Shekhar pandey

Advertisements

चन्दौली, निष्पक्ष काशी । अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया व पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, द्वारा अवैध शराब तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) व देवेन्द्र कुमार क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय की टीम द्वारा बिहार राज्य के लिए परिवहन की जा रही अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 43 पेटी में 1935 पाउच (387 लीटर) बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत- ₹150000/- आंकी गई है।बता दे कि सोमवार 30.जून को उ0नि0 रामप्यारे चौधरी मय को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाडी में अवैध शराब लाद कर चन्दौली के तरफ से बिहार की तरफ ले जाया जा रहा है।


इस सूचना पर सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा जेठमलपुर तिराहा के पास NH2 हाइवे उत्तरी लेन पर पहुंच कर चन्दौली के तरफ से बिहार की तरफ जाने वाली वाहनो को बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग करके छोडा जाने लगा, तभी चन्दौली की तरफ से एक सफेद स्कार्पियो गाडी आती हुई दिखाई दी जिसको रोकने का प्रयास करने स्कार्पियो चालक वाहन को छोडकर मौके से फरार हो गया, बरामद स्कार्पियो वाहन की तलाशी में अवैध देशी शराब कुल 43 पेटी (प्रत्येक पेटी मे 45 पाउच ब्लू लाइम 200 ML)बरामद हुई। बरामद स्कार्पियो वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर की जांच करने पर उसपर लगे नम्बर प्लेट UP61U7220 से चेचिस न० MA1TA2MWND2H32950 व इंजन नं. MWD4H18500 पाया गया तथा वाहन स्वामी का नाम सुरेश चौरसिया पुत्र रामाशीष चौरसिया स्थायी पता खेमऊपुर पोस्ट चन्डेश्वर थाना सिधारी जनपद आजमगढ (उ0प्र0) पिन नं. 276128 पाया गया। उक्त बरामद स्कार्पियो वाहन का भौतिक निरीक्षण करने पर उस पर चेचिस नं. MA1TA2HANA2F48410 अंकित पाया गया जिसका रजिस्टेशन नं. JH01AF7684 इंजन नं. HAA4F33885 वाहन स्वामी अंकित कुमार साहू पुत्र अशोक साहू वर्तमान पता रविपाण्डेय पी एण्ड टी कालोनी विराज नगर लाल पुर नियर डि०ए०वि० नन्द गंज मोर्डेम राची झारखण्ड पिन नं.-834001 स्थायी पता ब्रजापुर पुरुलिया पोस्ट पुरुलिया वेस्ट बंगाल पिन नं. 723202 पाया गया। वाहन पर अंकित चेचिस नं. के आधार पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नं. JH01AF7684 व बरामद वाहन पर लगाये गये नम्बर प्लेट नं. UP61U7220 मे भिन्नता पायी जा रही है, इंजन नम्बर का मिलान करने पर मेल पाया गया, बरामद अवैध शराब अवैध तरीके से फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर परिवहन कर अवैध तरीके से बिहार ले जायी जा रही थी, जो धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 319 (2)/318(4) BNS का अपराध है।
बरामद अवैध देशी शराब व बरामद वाहन को अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 319 (2) / 318 (4) BNS मे दिनांक 30/6/25 को समय 20.30 कब्जा पुलिय लिया गया
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली में पुलिस टीम सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय उप निरीक्षक रामप्यारे चौधरी हे0का0 शिवशंकर बिन्द का0 गुजंन तिवारी शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button