Chandauli : अलीनगर पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अवैध डीजल/पेट्रोल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
चंदौली, निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा तेल चोरी की ऐसी घटनाओं के प्रभावी रोकथाम व संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) व कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना अलीनगर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम व पुर्ति निरीक्षक शिवाश्रय सिंह वि0ख0 नियमताबाद पीडीडीयू नगर चन्दौली के संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पचफेड़वा में चेकिंग के दौरान एक महिन्द्रा पिकअप संख्या BR 45 GA 8067 पर लदे 11 अदद लोहे के ड्रम (7 लोहे के ड्रम में डीजल तथा 4 लोहे के ड्रम में पेट्रोल) प्रत्येक 200-200 लीटर जिसमें भरा हुआ लगभग 2200 लीटर डीजल/पेट्रोल अवैध रूप से बरामद किया गया तथा पिकअप संख्या BR 45 GA 8067 के ड्राईवर मन्नु कुमार पुत्र स्व मुन्ना सिंह निवासी कोहारी थाना भभुआ जिला कैमूर भभुआ, बिहार को गिरफ्तार कर धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा मय फोर्स व पुर्ति निरीक्षक शिवाश्रय सिंह वि0ख0 नियमताबाद पी.डी.डी.यू नगर चन्दौली शामिल रहे ।
