Varanasi : पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड का भ्रमण कर किया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल द्वारा शुक्रवार 4 जुलाई को रिजर्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट वाराणसी परिसर में भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन परिसर को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक हरित एवं पर्यावरण अनुकूल परिसर के रूप में विकसित किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। परेड ग्राउंड, आरओ प्लांट, ट्रेनिंग सेंटर, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि का निरीक्षण कर तथा सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाकर सतत निगरानी और रात्रि में स्ट्रीट लाइटिंग की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने और लापरवाही पर ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई। प्रशिक्षण केंद्र में सुविधाओं की समीक्षा की गई और प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद कर उनकी जानकारी का आकलन किया गया। मच्छरों से बचाव हेतु दवा छिड़काव और मच्छरदानी के अनिवार्य प्रयोग के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त लाइन श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डॉ० ईशान सोनी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।