Varanasi : पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध शाखा के विवेचकों के कार्यों की समीक्षा कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल द्वारा सोमवार 21 जुलाई को कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में अपराध शाखा में नियुक्त सभी विवेचकों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान प्रत्येक विवेचनाधिकारी से उनके प्रचलित मामलों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की गई तथा विवेचना में गुणवत्ता बनाए रखते हुए समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सभी विवेचकों को दोषियों के विरुद्ध पुख्ता एवं तकनीकी साक्ष्य प्रस्तुत करने पर बल देने को कहा गया।

पुलिस आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि अपराध शाखा को एक ऐसी इकाई के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो अत्याधुनिक तकनीकों और दक्षता से युक्त होकर परिणाम मुखी कार्यप्रणाली अपनाएगी। उक्त समीक्षा बैठक में पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त अपराध वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शुभम सिंह सहित अपराध शाखा के समस्त विवेचक उपस्थित रहे।