उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) वाराणसी इकाई ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी, 15 अगस्त 2025। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) वाराणसी इकाई द्वारा शुक्रवार को होटल प्रदीप, जगतगंज में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष राजेंद्र कुमार दूबे ने ध्वज फहराया और स्वतंत्रता संग्राम के अनदेखे व भूले-बिसरे पहलुओं को सामने लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि इतिहास के पुनर्लेखन से आने वाली पीढ़ियां गौरवान्वित महसूस करेंगी तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता सुदृढ़ होगी। श्री दूबे ने अंग्रेजों द्वारा जगतगंज राजपरिवार के बाबू जगत सिंह के संबंध में फैलाए गए झूठे प्रचार का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें अन्यायपूर्ण ढंग से ‘लूटेरा’ और ‘महाराज चेत सिंह का दीवान’ कहा गया, जबकि वास्तविकता इसके विपरीत है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष हृदय नारायण मिश्र ने बाबू जगत सिंह के छठे वंशज प्रदीप नारायण सिंह के शोध कार्य की सराहना की। महामंत्री आनंद मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि वह स्वतंत्रता सेनानियों की अनसुनी गाथाओं को उजागर करने के ठोस कदम उठाए।

इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबू जगत सिंह के सर्वधर्म समभाव और सामाजिक समरसता की विचारधारा की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अनिल अग्रवाल, सिद्धनाथ मिश्रा, मनोज मिश्रा, राजेंद्र जायसवाल, शुभम, प्रभात श्रीवास्तव, आर्यन सिंह, राजेश सिंह, नंदलाल यादव, अनुभव जायसवाल, आनंद सिंह, रविंद्र विश्वकर्मा, संतोष अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही शोध समिति से जुड़े ज्ञान प्रकाश, विकास यादव और शमीम अहमद भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button