Varanasi : व्यापारी उत्पीड़न को लेकर व्यापार मंडल ने थाना चौक से किया संपर्क

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी ।व्यापारियों के उत्पीड़न दुकानों का चालन अतिक्रमण आदि को लेकर आज राजादरवाजा व्यापार समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष संदीप गुप्ता ,संरक्षक संदीप केसरी और संरक्षक सतीश कसेरा एवं महामंत्री सुनील निगम शिव कसेरा पिंटू मोदनवाल विधि मंत्री शिवकुमार निगम आदि एवं अन्य साथी चौक थाना प्रभारी से मिले और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बात किया ।
अतिक्रमण और चालान के बारे में वार्ता करते हुए सभी समस्याओं के निराकरण के लिए 27 तारीख को बैठक राम मंदिर राजा दरवाजा में एसीपी कमिश्नरेट पुलिस बनारस के द्वारा किया जा रहा है जिसमें साइबर क्राइम के बारे में भी लोगों को अवगत कराया जाएगा ।व्यापारियों ने कहा कि हम अपने दुकान को अपने अतिक्रमण मुक्त रखेंगे और प्रशासन का भी सहयोग देने का वादा किया है।