Varanasi : बाबा काल भैरव का नैनाभीराम झाकी, जयकारे के साथ समूचा क्षेत्र बाबामय

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । बाबा काल भैरव का महामसान भैरव के रूप में श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर बाबा की नैना भिराम झांकी आरती के बाद बाबा को विभिन्न प्रकार का मिष्ठान, फल, पकवान, भोग लगाकर बाबा का दर्शन भक्तों के लिए कपाट खोल दिया गया। बाबा का दरबार खुलते ही बाबा के जयकारे से समूचा क्षेत्र बाबा मय हो गया। ।

इस अवसर पर बाबा का दरबार कामिनी की पत्ती ,रजनीगन्धा,गेंदा एवं देशी विदेशी फूलों और फलों से सजाया गया, मंदिर के गर्मगृह का हिम श्रृंगार किया गया जो अलौकिक रहा, वहां मंदिर के आने वाले मार्गों में आकर्षक सजावट की गयी थी।मंदिर के प्रधान पुजारी बबलू मिश्रा ने बताया कि बाबा के शृंगार आज महामसान के रूप में किया गया। पांच तरह का फल, व पंचमेवा ,मदिरा ,उड़द का बड़ा बाबा को भोग लगाया गया।भजन कीर्तन पर भक्तों ने जयकारा दर्शन करने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में सूजी का हलवा और चना का प्रसाद वितरण किया गया ।