Varanasi : सुडिया श्रीनाथ जी मंदिर में हरितालिका तीज पर महिलाओं को साड़ी वितरण कर किया सम्मानित

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 24 अगस्त, दिन रविवार को सुडिया स्थित प्राचीन श्रीनाथ जी मंदिर परिसर में काशी के समाजसेवी सर्राफा व्यवसाईयों द्वारा सर्व समाज की महिलाओं में हरितालिका तीज के पावन पर्व पर साड़ी वितरण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्राफा व्यवसाई प्रभु शंकर सेठ ने बताया कि विगत वर्षों की की भांति इस वर्ष भी तीज पर्व पर महिलाओं मे साडी वितरण एवं पूजा हेतु नगद धनराशि प्रदान कर उन्हें ससम्मान विदा की गई।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ठीक है कमल कुमार सिंह ने कहा की पति के दीर्घायु की कामना कर सैकड़ो महिलाओं में साड़ी वितरण कर सेवा की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से दयाशंकर सेठ, पवन मिश्रा, विष्णु दयाल सेठ, अमित सोनी मंटू, राजू वर्मा बिछिया वाले, छोटेलाल सेठ, मन्नू सोनी, कृष्णा सेठ, संतोष सेठ, राजेश सेठ, अजीत सेठ, मोहित सेठ, पंकज अवस्थी, मोहित पांडे, यश पांडे सहित अन्य व्यावसाई गण उपस्थित थे।